रोहतास : रोहतास पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम को आज बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 50 हजार के इनामी अपराधी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज था और वो दो वर्षों से फरार चल रहा था।
रोहतास एसपी ने दी जानकारी
इस बाबत रोहतास जिले के डेहरी स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रोहतास एसपी विनीत कुमार द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित की थी। रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि रोहतास जिले के बघैला थाना अंतर्गत की सिंयावक गाँव में एक 11 दिसंबर 2021 को कृष्ण बिहारी उपाध्याय नामक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उक्त मामले में मृतक के भाई के फर्दबयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
चंदौली से अपराधी को दबोचा
मामले को रोहतास एसपी विनीत कुमार ने गंभीरता से लेते हुए हत्या में फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए बघेला थाना एवं जिला आज सूचना इकाई एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम गठित किया। इसी बीच गुप्त सूचना मिली की हत्या में संलिप्त अपराधकर्मी उत्तरप्रदेश के चंदौली जिले के रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया के पास छिपे हुए हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रोहतास पुलिस की विशेष टीम एवं एसटीएफ ने मुन्ना सिंह उर्फ वशिष्ट सिंह पिता हीरा सिंह को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधकर्मी बघेला थानाक्षेत्र के सिंयावक गाँव का ही रहने वाला है।
मुन्ना सिंह पर कई मामले दर्ज
गिरफ्तार अपराधकर्मी मुन्ना सिंह उर्फ बशिष्ट सिंह पर हत्या, मध निषेध, आर्म्स एक्ट सहित अन्य कई मामले दर्ज हैं। इस कांड में संलिप्त गिरफ्तार अपराधकर्मी के दो भाइयों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि मुन्ना सिंह उर्फ वशिष्ट सिंह की गिरफ्तारी रोहतास पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।