Joharlive Team

कोडरमा। लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के बीच कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के इंदरवा के सूर्य मंदिर में इंदरवा के सूरज और डोमचांच मधुबन की डॉली परिणय सूत्र में बंधने ही वाले थे कि पुलिस पहुंच गई। हालांकि पुलिस की गाड़ी को देखते हुए कई बाराती शादी समारोह छोड़कर भाग खड़े हुए।

दरअसल, लॉकडाउन के कारण बगैर अनुमति किसी भी समारोह के आयोजन की पूर्णरूप से मनाही है। वहीं शादी समारोह में महज 20 लोग ही जुट सकते हैं। बावजूद इसके इंदरवा सूर्य मंदिर में 50 से ज्यादा लोग जमा थे और वर-वधू पक्ष के अलावा कुछ बाराती भी लॉकडाउन में होने वाली इस शादी का गवाह बनने पहुंचे थे, लेकिन सूचना पर पुलिस मंदिर पहुंच गई। जिसे देख कई लोग फरार हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से वैध कागजात की मांग की तो वर पक्ष की ओर से बीडीओ को दिया गया मात्र आवेदन ही दिखाया गया, जबकि इस आवेदन के आलोक में बीडीओ से शादी समारोह की अनुमति नहीं मिली थी।

वहीं, सरकार की ओर से मिले गाइडलाइंस के अनुसार किसी भी समारोह में 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते हैं। ऐसे में इस शादी समारोह में दोनों नियमों का उल्लंघन हो रहा था। पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर बगैर परमिशन के शादी समारोह आयोजित करने पर दूल्हा-दुल्हन समेत शादी समारोह में शामिल 50 लोगों पर तिलैया थाना में मामला दर्ज किया है।

Share.
Exit mobile version