नई दिल्ली : तिहाड़ जेल में फर्जी तरीके से भर्ती हुए 50 कर्मचारियों को निलंबित किया गया. तिहाड़ जेल के अधिकारियों के मुताबिक साल 2020 में DSSB के जरिए तिहाड़ में अलग-अलग पदों पर भर्तियां हुई थीं. ये भर्तियां बॉयोमेट्रिक तरीके से हुई थीं. जब DSSB ने बाद में वैरिफिकेशन किया तो 50 कर्मचारियों के बॉयोमेट्रिक और फोटो मैच नहीं हुए. इसके बाद विभाग में हड़कंप मचा गया. आनन-फानन में जांच की गई, जिसमें कर्मचारियों के फर्जी तरीके से भर्ती होने की जानकारी निकल कर सामने आई. इसके बाद इन सभी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 30 नवंबर को एक महीने का नोटिस देकर निलंबित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: निलंबित IAS पूजा सिंघल को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली बेल, 14 दिसंबर को अगली सुनवाई

Share.
Exit mobile version