जामताड़ा : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में डीएमएफटी (जिला खनन फाउंडेशन ट्रस्ट) प्रबंधन समिति की बैठक आहूत की गई. बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने सबसे पहले डीएमएफटी फंड से किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने जिले अंतर्गत नारायणपुर प्रखंड के खनन प्रभावित 5 गांवों को आदर्श गांव के रूप में विकसित करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि उन गांवों का सर्वेक्षण कर वहां सड़क, स्वच्छ जल, आंगनबाड़ी, विद्यालय, खेल के मैदान, सामुदायिक शौचालय, फलदार वृक्ष आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी तथा वहां सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

इसके अलावा गांव के सभी पात्र व्यक्तियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा. साथ ही महिलाओं को विभिन्न प्रकार के व्यवसायिक प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए समुचित कदम उठाए जाएंगे.

बैठक के दौरान अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए गए. इस अवसर पर वन प्रमंडल पदाधिकारी अजिंक्य देवीदास, उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी राहुल प्रियदर्शी सहित अन्य उपस्थित थे.

Share.
Exit mobile version