पाकुड़: शहीद एसपी अमरजीत बलिहार समेत 5 पुलिस जवानों की शहादत को याद किया गया. इस दौरान जिले के सभी पदाधिकारियों और शहीदों के परिजनों ने शहीद एसपी अमरजीत बलिहार की प्रतिमा पर बारी बारी से माल्यर्पण किया और उन्हें याद किया. पहला कार्यक्रम समाहरणालय स्थित शहीद अमरजीत बलिहार पार्क में कार्यक्रम आयोजित कर पार्क में स्थापित शहीद एसपी अमरजीत बलिहार की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
साथ ही दो मिनट का मौन रखा गया. वहीं उनके परिजनों को सोल ओढा कर सम्मानित किया गया. वही शहीदों के परिजनों ने एसपी के साथ बाकी शहीदों का भी पार्क में प्रतिमा बनाने की मांग की. दूसरा कार्यक्रम पुलिस लाईन में किया गया.
बताते चले कि 2 जुलाई 2013 को दुमका से मीटिंग कर लौटने के दौरान दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के जमनी गांव में नक्सली हमले में एसपी अमरजीत बलिहार समेत चालक अशोक कुमार श्रीवास्तव, अंगरक्षक चंदन थापा,पुलिस मनोज कुमार हेम्ब्रम,संतोष मंडल और राजीव कुमार नक्सली हमले में शहीद हुए थे.