Khunti : खूंटी जिले के रोन्हे जंगल से PLFI के पांच उग्रवादी को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है. मिली जानकारी के अनूसार गिरफ्तार सदस्यों में इटकी थाना क्षेत्र के तरगढ़ी गांव का पवन कुमार ऊर्फ पवन महतो और करमा बारला, रामगढ़ निवासी सेंटू सिंह, पतरातू थाना क्षेत्र के हेहल बारकाकाना निवासी अभय कुमार सिंह ऊर्फ अमन सिंह और दीपक मुंडा शामिल हैं. दरअसल पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि ये सभी जंगल में बैठक कर बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग करने वाले हैं.
पुलिस को क्या हुआ बरामद :
पुलिस को इन गिरफ्तार PLFI सदस्यों के पास से एक कारबाइन (मैगजीन के साथ), एक गोली, छह PLFI का पर्चा, चार मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल फोन और एक बैग बरामद हुआ है. इसकी जानकारी एएसपी क्रिस्तोफर केरकेट्टा ने रविवार को कर्रा थाना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होनें बताया कि खूंटी जिले के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को सूचना मिली थी कि रोन्हे जंगल में PLFI के सदस्यों द्वारा संगठन के विस्तार करने, लेवी मांगने और फायरिंग करके ठेकेदारों के बीच भय उत्पन्न करने के उद्देश्य से बैठक करने वाले हैं. उन्होनें बताया कि मिली सूचना के अलोक में उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद इस टीम ने रोन्हे जंगल में छापेमारी कर पांच PLFI उग्रवादी को गिरफ्तार कर लिया. इनमें से पवन कुमार ऊर्फ पवन महतो, सेंटू सिंह और दीपक मुंडा का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है.
इस छपामारी टीम में एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा के अलावा पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, रनिया थाना प्रभारी विकास जायसवाल, कर्रा थाना प्रभारी मनीष कुमार, जरियागढ़ थाना प्रभारी राजू कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कांत और सशत्र बल शामिल थे.
Also Read :चलती बुलेट में अचानक लगी आग, SI की दर्दनाक मौ’त
Also Read :108 Dy. Sp aur SDPO का तबादला, अधिसूचना जारी