धनबाद: कोयलांचल के झरिया इलाके में एक बार फिर से बड़ा हादसा देखने को मिला. जहां हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक ही परिवार के 5 लोग झुलस गए. सभी बिल्डिंग के बालकनी में थे. इसी दौरान बालकनी में रखे लोहे का पाइप 11 हजार बोल्ट की तार में सट गया. जिससे यह हादसा हुआ. घटना के बाद सभी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. तीन घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है. वहीं 2 का एसएनएमएमसीएच धनबाद में इलाज जारी है.
घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की सूचना आनन-फानन में बिजली विभाग और स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद सिंदरी डीएसपी और झारिया अंचलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. कोयलांचल में बिजली विभाग की लापरवाही से इस प्रकार की घटना घट रही है. अगर इस पर लगाम नहीं लगती है तो आने वाले दिनों में बड़ी अनहोनी हो सकती है. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से जल्द से जल्द जर्जर तारों को बदलने की मांग की है.
स्थानीय लोगों में आक्रोश
कुछ महीने पहले भी धनबाद के बैंक मोड़ इलाके में 11000 वोल्ट के तार गिर जाने के कारण 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसमें कुछ स्थानीय और गोलगप्पे वाले शामिल थे. लगातार बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से लोग झुलस रहे हैं. इसे लेकर धनबाद में बिजली विभाग के प्रति काफी रोष देखा जा रहा है.