जामताड़ा : समाहरणालय में डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में डीएमएफटी प्रबंध समिति की बैठक हुई, जिसमें डीसी ने डीएमएफटी फंड से किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने नारायणपुर प्रखंड के खनन प्रभावित 5 गांवों को मॉडल गांव के तौर पर विकसित करने को लेकर चर्चा की. डीसी ने कहा उन गांवों का सर्वे कर वहां सड़क, स्वच्छ पानी, आंगनबाड़ी, विद्यालय, खेल के मैदान, सामुदायिक शौचालय, फलदार वृक्ष की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में काम किया जाएगा. गांव में सभी योग्य व्यक्तिओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा. महिलाओं का कौशल विकास कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में पर्याप्त कदम उठाए जायेंगे. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी बनकर अजिंक्य देवीदास,  डीडीसी निरंजन कुमार, जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता राहुल प्रियदर्शी समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Share.
Exit mobile version