रांची : कोल कारोबारी एवं रेलवे ठेकेदारों के लिए भय और आतंक का परिचायक बन चुके टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के सब जोनल कमांडर प्रभात उर्फ विरासत और प्रेम कुमार गंजू और विशु गंजू उर्फ अशोक गंजू को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इनकी गिरफ्तारी के बाद से संगठन को बड़ा झटका लगा हैं. पुलिस ने सिदालु-सतपहरि पहाड़ के जंगल में छापेमारी कर टीएसपीसी के दो सब जोनल कमांडर समेत 5 उग्रवादी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पुलिस ने इनके पास से एके-56, सेमी ऑटोमेटिक एसएलआर, यूएस मेड राइफल, 275 राउंड गोली समेत अन्य सामान जप्त किया हैं. उक्त जानकारी चतरा एसपी राकेश रंजन न प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना पर सिमरिया एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम को बड़ी कामयाबी मिली.
इन-इन लोगों की हुई है गिरफ्तारी
- प्रभात उर्फ विरासत उर्फ प्रेम कुमार गंझू ( सब-जोनल कमांडर )
- विशु गंझू उर्फ अशोक गंझू ( सब-जोनल कमांडर )
- अरुण प्रजापति ( सक्रिय सदस्य )
- नरेश कुमार भोक्ता ( सक्रिय सदस्य )
- जितेंद्र कुमार रजक उर्फ मुरारी ( सक्रिय सदस्य )
चतरा पुलिस की कोल कारोबारी और ठेकेदारों से अपील
चतरा पुलिस की ओर से एसपी राकेश रंजन ने कोल कारोबारी और ठेकेदारों से अपील की है कि किसी भी उग्रवादी संगठन के दबाव में न आए. किसी को भी किसी प्रकार की लेवी ना दें. यदि ऐसी कोई भी सूचना मिलती है तो पुलिस के साथ साझा करें. चतरा पुलिस आपकी सुरक्षा तथा आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रतिबद्ध हैं.