रांची: ट्रेन में यात्रियों का मोबाइल फोन चुराने वाले एक गिरोह का आरपीएफ ने भंडाफोड़ किया है। रांची रेल डिवीजन के सुरक्षा आयुक्त प्रशांत यादव ने चोरों को गिरफ्तार करने के लिए छह सदस्यीय एक टीम बनाई है, जो ट्रेनों में सिविल ड्रेस में चोरों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही थी। उसी दौरान टाटा-हटिया पैसेंजर ट्रेन में 20-25 वर्ष के पांच लड़के संदिग्ध हालत में दिखे, वे एक यात्री को घेरकर खड़े थे।
उसी बोगी में आरपीएफ के छह जवान भी बैठे हुए थे, जो उनकी हरकतों पर नजर रखे हुए थे। जैसे ही ट्रेन टाटीसिल्वे स्टेशन पहुंची। लड़के एक यात्री के पॉकेट से मोबाइल फोन निकालने लगे, तभी आरपीएफ जवानों ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। पांचों लड़के कांटाटोली के आसपास के रहनेवाले हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमार झा ने बताया कि पूछताछ के बाद पांचों लड़कों को जीआरपी थाने के हवाले कर दिया गया है।