Joharlive Team

रांची। तमाड़ के पूर्व बीडीओ राहुल कुमार से माओवादी संगठन के एरिया कमांडर पतिराम मांझी के नाम पर पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। इस संबंध में राहुल कुमार ने लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार राहुल कुमार ने पुलिस को बताया है कि सात मई शुक्रवार की सुबह 9.53 बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात मोबाइल नंबर 70292…75 से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को माओवादी संगठन का एरिया कमांडर पतिराम मांझी बताया। उसने राहुल कुमार को कहा कि बीडीओ तमाड़ बोल रहे है। इसपर राहुल कुमार ने उसे कहा कि अब उनका स्थानांतरण हो चुका है। फोन करने वाले पतिराम मांझी ने कहा कि उसे पता है। उसके संगठन को पैसे की आवश्यकता है। इसलिए उसने राहुल कुमार को कहा कि पांच लाख रुपए देने होंगे। राहुल कुमार ने फोन करने वाले को कहा कि वे पैसे नहीं दे सकते है। दर्ज प्राथमिकी में राहुल कुमार ने बताया है कि उनका पूरा परिवार इस फोन कॉल आने के बाद से डरा हुआ है। पुलिस को राहुल कुमार ने लिखकर दिया है कि फोन कॉल आने के बाद से वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है। उन्होने पुलिस को यह भी लिख कर दिया है कि फोन करने वाले लोगो द्वारा उनके परिवार को भी क्षति पहुंचाई जा सकती है। इधर लालपुर थाना की पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद फोन करने वाले व्यक्ति का पता लगा रही है। हालांकि इस मामले में अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Share.
Exit mobile version