सर्श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 1000 विद्यालयों को किया जाएगा प्रोत्साहित

मनरेगा के माध्यम से भी आम, फलदार वृक्ष, बागवानी और पोषण वाटिका की कराई जायेगी व्यवस्था

रांची : झारखंड के सरकारी स्कूलों में 5 लाख फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे. इसकी योजना तैयार कर ली गई है. राज्य सरकार के निर्देश पर विभिन्न जिलों में स्कूलों की खाली जमीन को चिन्हित करने का काम शुरू हो गया है.

ईको क्लब की गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टॉप 1000 विद्यालयों को प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों में किचेन गार्डन को और समृद्ध बनाया जा सके. ईको क्लब के माध्यम से सभी विद्यालयों में वृक्षारोपण किया जाएगा. इस वित्तीय वर्ष में 5 लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में कम से कम 10 पौधा, मध्य विद्यालयों में कम से कम 20 पौधा और उच्च विद्यालयों में कम से कम 30 पौधा लगाना अनिवार्य है.

विश्व पर्यावरण दिवस के दिन आयोजित की जाएगी गतिविधियां

विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि ईको क्लब के माध्यम से विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के दिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर व्यापक पैमाने पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाए. विश्व पर्यावरण दिवस के दिन आयोजित होने वाली गतिविधियों में छात्रों की संख्या, कितने पौधे लगाए गए, पौधे किस स्थान पर लगाए गए, किस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया, आदि जानकारी शिक्षा पदाधिकारियों को उपलब्ध कराना होगा.

विद्यालयों में ग्राफ्टेड पेड़ लगाए जाए

स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि विद्यालयों में बड़े आकार के ग्राफ्टेड पेड़ लगाए जाए. इन पेड़ो की सुरक्षा, देखभाल, पानी, खाद आदि सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी हाउस और ईको क्लब के ऊपर होगी. वैसे वृक्षो को प्राथमिकता दी जाए जो फलदार हो, मध्याहन भोजन में जिनका उपयोग किया जा सके अथवा पर्यावरण के दृष्टि से लाभदायक हो.

वर्षा जल संरक्षण में ईको क्लब की भूमिका अहम

वर्तमान में सरकारी विद्यालयों में प्रोजेक्ट इंपैक्ट के तहत कई पर्यावरण संबंधी गतिविधियां की जा रही है. इनमे वर्षा जल संरक्षण महत्वपूर्ण है. इसके लिए ईको क्लब के सदस्यों को प्रोजेक्ट वर्क दिया जाएगा. इसके माध्यम से यह पता लगाया जाएगा कि कितना वर्षा जल संरक्षित किया गया अथवा संरक्षित वर्षा जल का उपयोग शौचालयों, बागवानी आदि में करने का निर्देश भी दिया गया है.

मिशन लाइफ के लिए आयोजित होगा थीम आधारित समर कैंप

मिशन लाइफ के लिए ईको क्लब की थीम पर आधारित समर कैंप आयोजित किये जाएंगे. इन गतिविधियों की शुरुआत दिनांक 5 जून, 2024 को होगी जो दिनांक 12 जून, 2024 तक चलेगी. इस वर्ष के लिए विश्व पर्यावरण दिवस की थीम ‘Land Restoration, desertification and drought resilience’ रखा गया है.

इसे भी पढ़ें: मेक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं क्लाउडिया शीनबाम

 

 

Share.
Exit mobile version