Joharlive Team
रांची। सुखदेवनगर पुलिस ने कारोबारी से पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी मांगने मामले में आरोपी अतुल बरला को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार आरोपी अतुल खूंटी में पीएलएफआई संगठन का सदस्य रह चुका है। पुलिस ने आरोपी अतुल को गुप्त सूचना पर तुपुदाना इलाके से पकड़ा है। पूछताछ में आरोपी ने अपनी संलिफ़्ता को स्वीकार किया है। वहीं बताया है कि वह गेंदा सिंह गिरोह के लिए काम करता है। पूर्व में भी कई लोगों से रंगदारी मांग चुका है। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी अतुल को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा है। छापेमारी टीम में सुखदेवनगर इंस्पेक्टर संजय कुमार, एसआई अजय कुमार सिंह, तुपुदाना ओपी पुलिस शामिल है।
पूर्व में चार आरोपी को भेजा गया है जेल
सुखदेवनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी मांगने मामले में चार आरोपी को पूर्व में भी जेल भेजा गया है। जिसमें राजू राम, प्रेम प्रकाश बारला, विश्वनाथ बड़ाइक, विजय सिंह उर्फ गेंदा सिंह इससे पूर्व दो आरोपी को रिमांड में भी लेकर पूछताछ की गई थी। जिसमें अतुल बारला का नाम भी लिया था। वहीं अतुल द्वारा लेटर पैड छपवाने की बात बोला था। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अतुल तुपुदाना इलाके में छिपा हुआ है। फिर पुलिस टीम ने सोमवार की रात छापेमारी कर पकड़ा है।