बीजिंग : दक्षिणी चीन के गुआंगज़ौ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बवंडर में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 लोग घायल हो गए. सीएनएन ने चीन की सरकारी मीडिया के हवाले से यह जानकारी दी है. दक्षिणी चीन के लगभग 19 मिलियन लोगों के शहर गुआंगज़ौ में लेवल-3 तीव्रता के बवंडर देखे जा रहे हैं.
समाचार एजेंसी के मुताबिक, बवंडर में 141 फैक्ट्री की इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, लेकिन कोई भी आवासीय घर नहीं गिरा. सिन्हुआ के हवाले से सीएनएन ने बताया कि बैयुन जिले के लियांगटियन गांव में एक मौसम केंद्र है, जहां से बवंडर की जानकारी मिली. खोज एवं बचाव अभियान स्थानीय समयानुसार शनिवार रात 10 बजे तक पूरा हो गया.
ये भी पढ़ें : नाबालिग ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें : डीसी ने की अधिकारियों के साथ बैठक, अनिवार्य सेवा से जुड़े कर्मियों को पोस्टल बैलेट से मतदान कराने का दिया निर्देश
ये भी पढ़ें : फेक न्यूज पर निर्वाचन आयोग कर रहा निगरानी, भ्रामक खबर फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई : के रवि कुमार