लातेहार: बालूमाथ में बड़ी दुर्घटना हुई है. जहां करेंट लगने से 5 कांवड़ियों की मौत हो गई है. बता दें कि सवारी गाड़ी जिस पर कावड़िए सवार थे, बिजली के खम्भे से टकरा गई. 11000 बोल्ट तार की चपेट में आने से पांच की मौत हो गई. बालूमाथ के टमटम टोला की घटना से लोगों में शोक की लहर है. सभी कावड़िया बालूमाथ के ही मकईयातांड के बताये जा रहे है.