पाकुड़ : आमडापाड़ा थाना क्षेत्र में चोरी घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस अधीक्षक हरदीप पी जनार्दन ने बताया कि आमडापाड़ा के बाजार में स्थित अंजन भगत के घर से 27 अगस्त को दिन के 12 बजे कुणाल वत्स नामक युवक ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. दिन दहाड़े घर में हुई लाखों की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य सरगना सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्य सरगना कुणाल गोड्डा का रहने वाला है. डिलीवरी ब्वाय बनकर उसने घटना को अंजाम दिया था.

कैसे दिया घटना को अंजाम

कुणाल डिलीवरी ब्वाय बनकर अंजन भगत के घर पहुंचा और उसकी बेटी रिशु से पार्सल आने की बात कही. फिर उसे गुमराह कर पीने का पानी लाने को कहा. इसी बीच घर में रखा बैग और अटैची लेकर फरार हो गया. इससे पहले घर में अकेली लड़की रिशु को बेहोश कर दिय़ा. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना का मुख्य सरगना कुणाल है जो गोड्डा का रहने वाला है. पुलिस ने टीम गठित कर उसे रांची के कोकर से गिरफ्तार किया. वहीं उसके कन्फेशनल स्टेटमेंट के आधार पर ध्रुव कुमार यादव, शुभम तिवारी सभी गोड्डा को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तीनों व्यक्ति के द्वारा चोरी की ज्वेलरी को जयचंद प्रसाद गोड्डा और राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास चोरी की ज्वेलरी बिक्री की गई थी. उन्होंने बताया कि इस कांड में और भी कुछ लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है. जल्दी उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा.

ये मिला सामान

डायमंड 1.49 ग्राम, गोल्ड 90.26 ग्राम, चांदी 3 किलो और नगद 17,18,000 के अलावा एक बाइक और मैकबुक

 

 

Share.
Exit mobile version