रांची: रांची नगर निगम ने होल्डिंग टैक्स भरने वालों को बड़ी राहत दी है. खासकर वैसे लोग जो सीनियर सिटीजन हो, महिलाएं, भारतीय सेना का जवान, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर को होल्डिंग टैक्स जमा कराने पर एक्सट्रा डिस्काउंट देने की योजना बनाई है. जिसके तहत इस वित्तीय वर्ष 2024-25 के होल्डिंग टैक्स का एकमुश्त भुगतान 30 जून 2024 तक करने पर टैक्स जमा कराने वालों को टैक्स की राशि पर अधिकतम 10% की छूट मिलेगी. वहीं होल्डिंग जमा करने वाले महिला, सीनियर सिटीजन, भारतीय सेना के कर्मी, दिव्यांग या ट्रांसजेंडर के श्रेणी में आते है तो वे 5 परसेंट अतिरिक्त छूट प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में एडवांस होल्डिंग टैक्स जमा करने पर 15 परसेंट का लाभ मिलेगा. नगर निगम ने सभी सम्मानित नागरिकों से इस छूट का लाभ लेने की अपील की है.

आनलाइन-आफलाइन दोनों की सुविधा

रांची नगर निगम शहर में सफाई से लेकर डेवलपमेंट, फॉगिंग, स्ट्रीट लाइट, पीने का पानी जैसी सुविधाएं देने के लिए लोगों से होल्डिंग टैक्स वसूलता है. टैक्स भरने का सिलसिला तो सालों भर चलता है. लेकिन रांची नगर निगम हाउस होल्डर्स को एडवांस टैक्स भरने पर भारी डिस्काउंट दे रहा है. वित्तीय वर्ष 2024-2025 के होल्डिंग टैक्स का एकमुश्त पेमेंट 30 जून 2024 तक करने पर टैक्स देने वालों को टैक्स की राशि पर अधिकतम 10% की छूट मिलेगी. रांची नगर निगम के 53 वार्डों में सवा दो लाख से अधिक हाउस होल्डर नगर निगम में रजिस्टर्ड हैं.

इसके अलावा मिलेगा 5 परसेंट डिस्काउंट

ऑनलाइन-ऑफलाइन माध्यम से भुगतान करने पर कर की राशि पर 10% की छूट मिलेगी.

जन सुविधा केन्द्र-जन सुविधा केन्द्रों के माध्यम से भुगतान करने पर टैक्स की राशि पर 7.5% की छूट मिलेगी.

डोर-टू-डोर टैक्स कलेक्टर के माध्यम से भुगतान करने पर टैक्स की राशि पर 5% की छूट मिलेगी.

 

Share.
Exit mobile version