पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र के बलियाडांगा के शकील आलम के मकान में पुलिस ने छापेमारी कर 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 59 मोबाईल, नगद 17500 रुपये, एक दर्जन चार्जर, 11 एटीएम कार्ड, एक चेन, दो बाइक, 82 पीस अलग कंपनी का सिम और चेक बुक बरामद किया गया है. 5 साईबर फ्रॉड गिरोह के सदस्यो में दो गिरिडीह एक देवघर और दो पाकुड़ के रहने वाले हैं.

एसपी जनार्दन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी बलियाडांगा के शकील आलम के घर में साइबर फ्रॉड गिरोह संचालित हो रही है. उसकी जानकारी मिलते ही प्रशिक्षु एसडीपीओ अजय आर्यन के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई.

पुलिस टीम को देखकर कुछ व्यक्ति इधर-उधर भागने लगे तब पुलिस घेरावंदी कर चार साइबर फ्रॉड गिरोह के सदस्यों को पकड़ा. गिरोह के सदस्यों से पूछताछ में बताया कि मकान मालिक भी इस गिरोह में शामिल है. साइबर फ्रॉड बैंक खाता में अपडेट आधार कार्ड को बैंक से जोड़ने जैसे कारनामा कर लोगों को साइबर फ्रॉड का शिकार करते थे.

इसे भी पढ़ें: सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के नए महाप्रबंधक बने के. रामाकृष्णा, लिया पदभार

Share.
Exit mobile version