गिरिडीह : जिला में अलग-अलग स्थान से 5 साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पपरवाटांड कार्यालय में पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को सुचना प्राप्त हुई कि गिरिडीह के विभिन्न थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी लोगों के साथ साइबर ठगी कर रहें हैं.
सूचना मिलने के बाद उक्त सभी 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 07 मोबाइल, 13 सीम कार्ड, 01 पासबुक, 02 आधार कार्ड, 03 पैन कार्ड, 01 स्मार्ट वॉच, बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि ये सभी साइबर ठग अलग अलग तरीके से लोगों को ठगने का काम करते थे. काभी फर्जी कुरियर सर्विस तो फर्जी बैंक अधिकारी बन कर लोगों को ठगते थे.