गिरिडीह: एसपी गिरिडीह दीपक कुमार शर्मा जिले को साइबर क्राइम से मुक्त करने को लेकर लगातार अभियान चला रहे है. एक के बाद एक उनपर कार्रवाई भी की जा रही है. इस कड़ी में साइबर अपराधियों के गिरोह को पुलिस ने बड़ा झटका दिया है. पुलिस ने 5 साईबर अपराधियों को धर दबोचा है. वहीं उनके पास से 9 मोबाइल, 3 एटीएम कार्ड, 2 पैनकार्ड, 13 सिम कार्ड, 3 आधार कार्ड बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल से पुलिस को सूचना मिली थी कि बेंगाबाद इलाके में कुछ साइबर ठग लोगों से ठगी कर रहे है. इसके बाद एसपी ने टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया. बता दें कि गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने गिरिडीह में पद ग्रहण करने के बाद से अभी तक 262 साईबर अपराधियों को जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया है.