गुमला: जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां गुमला-थामा क्षेत्र के अंजान-हिरनाखांड जंगल में सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से भाकपा माओवादियों द्वारा बम बिछाने की सूचना पर गुमला पुलिस और SSB ने संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया. मंगलवार को गुप्त सूचना मिलने के बाद गुमला पुलिस और SSB की टीम ने सर्च अभियान चलाया, जिसमें हिरनाखांड जंगल में बम मिलने की पुष्टि हुई. सर्च अभियान के दौरान 2 किलोग्राम के 5 जिंदा केन बम बरामद हुए, जिन्हें झारखंड जगुआर की BDDS (बॉम्ब डिस्पोजल एंड डिफ्यूजिंग स्क्वाड) टीम द्वारा सुरक्षित तरीके से विनष्ट कर दिया गया. पुलिस द्वारा इस कार्रवाई को नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है.