रांची : राजधानी के जमीन कारोबारी इन दिनों पीएलएफआई संगठन के निशाने पर है. इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब पीएलएफआई के एरिया कमांडर विजय बक्शी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया. सभी पीएलएफआई संगठन से जुड़े है और इन दिनों संगठन को मजबूत करने के इरादे से जमीन कारोबारियों से रंगदारी की मांग कर रहे है. रांची पुलिस की टीम ने इनलोगों के पास से 2 पिस्टल जब्त किया है. इसकी पुष्टि एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने की. उन्होंने कहा कि सभी पीएलएफआई नक्सली की गिरफ्तारी नगड़ी इलाके से हुई है. फिललाल सभी से पूछताछ चल रही है. जल्द ही प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी पत्रकारों को दी जायेगी.
जमीन कारोबारियों ने एसएसपी से मिलकर की थी शिकायत
जानकारी के अनुसार नगड़ी, रिंगरोड इलाके में काम करने वाले जमीन कारोबारियों को इन दिनों लेवी को लेकर लगातार कॉल आ रहे थे. परेशान जमीन कारोबारियों ने मामले की जानकारी रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को दी. फिर एसएसपी के निर्देश एसआईटी का गठन हुआ. टीम ने कार्रवाई करते हुए पूरे मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई में थाना के अलावा एसएसपी की क्यूआरटी टीम भी शामिल थी.
इसे भी पढ़ें: आरजेडी नेता वीरन यादव गिरफ्तार, पुलिस और खनन विभाग की टीम पर छापेमारी के दौरान हमला समेत लगे हैं कई आरोप