रांची: डेली मार्केट थाना अंतर्गत बड़ा तालाब स्थित शौचालय के पास बीते 11 सिंतबर को हुए 35 लाख के लूटकांड का रांची पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच अपराधियों को पकड़ा हैं. रांची पुलिस की टीम ने लूटकांड के मास्टरमाइंड धीरज जालान समेत पांच आरोपियों को पकड़ा हैं. इनके पास से पुलिस ने लूट के 20 लाख नकद, 15 चोरी की बाइक, एक कार और दो स्कूटी बरामद किया हैं. इनकी गिरफ्तारी अलग-अलग जगहों से हुई हैं. गिरफ्तार आरोपियों में धीरज जालान, हर्ष गुप्ता उर्फ निशु गुप्ता, सचित साहु उर्फ डीके, श्याम सुंदर जालान और अरुण कुमार भूइंया शामिल हैं. छापेमारी टीम में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, डेली मार्केट थानेदार प्रदीप मिंज, तकनीकी शाखा के शाह फैसल समेत डेली मार्केट थाना के पदाधिकारी और क्यूआरटी शामिल थी.

क्या है मामला

एसबीआई बैंक में पैसा जमा करने के लिए जा रहे कारोबारी को बाइक सवार आरोपियों ने बड़ा तालाब स्थित शौचालय के पास निशाना बनाया था. आरोपी रुपयों से भरा बैग लूटकर बड़ा तालाब होते हुए हरमू बाइपास की तरफ भागे थे. इसके बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद डेली मार्केट थाने की पुलिस ने जांच शुरु की और पांच आरोपियों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा हैं.

 

 

Share.
Exit mobile version