Joharlive Desk
पटना। बिहार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार समेत 17वीं विधानसभा के नवनिर्वाचित 49 सदस्यों ने आज सदन की सदस्यता की शपथ ली ।
17वीं विधानसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन की बैठक में प्रोटेम स्पीकर जीतनराम मांझी ने श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई। उसके बाद 48 अन्य सदस्यों ने शपथ ली। सदन में अनुपस्थित रहने के कारण चार नवनिर्वाचित विधायक सर्वश्री अनंत सिंह, अनिरुद्ध प्रसाद यादव, नरेंद्र कुमार नीरज और अमरजीत कुशवाहा आज शपथ नहीं ले सके । इसके साथ ही 243 नवनिर्वाचित विधायकों में से 239 का शपथ ग्रहण पूरा हो गया।
शपथ ग्रहण के बाद विधानसभा की कार्यवाही कल 11:00 बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी गई । कल शेष चार सदस्यों का शपथ ग्रहण और विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा।
गौरतलब है कि सत्रहवीं बिहार विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हुआ था और पहले दिन उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री रामप्रीत पासवान और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय समेत कुल 190 नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली थी ।