औरंगाबाद : हथियार की नोक पर पेट्रोल पंप के कैशियर से 48 लाख लूटकर फरार हो गए अपराधी। घटना को बाइक सवार 4 अपराधियों ने अंजाम दिया। पंपकर्मी रुपयों से भरा बैग लेकर जैसे ही निकले। पहले से घात लगाये अपराधियों ने पीछा शुरू कर दिया। मौके देखते ही अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर कैशियर को पिस्टल सटाकर रूपयों से भरा बैग मांगा। छीना-छपटी में कैशियर को गोली लगी और अपराधी रूपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
दिनदहाड़े लूट की इस वारदात के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घायल कैशियर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई। एसडीपीओ के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। डिहरी के पास पुलिस को देखते ही एक बाइक पर सवार तीन अपराधी भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बैग फेंककर दो अपराधी पैदल ही भाग निकले। वहीं एक अपराधी बाइक से फरार हो गया।
बैग से पुलिस को 32 लाख रुपये मिले। पुलिस का कहना है कि अपराधी जल्द ही उनकी गिरफ्त में होंगे। लूट की यह वारदात बिहार के औरंगाबाद के बारूण थाना क्षेत्र के NH-2 सिरिस मोड़ के पास की घटी। लूटी गई राशि रिलायंस पेट्रोल पंप की है। अपराधियों की गोली के शिकार हुये कैशियर रामनिवास सिंह झारखंड के पलामू जिले के जपला के सोनवर्षा गांव के हैं।