रांची: कोरोना का कहर राज्य में थम गया है. नए मरीजों की तुलना में तीन गुना ज्यादा मरीज रिकवर हो रहे है. जिससे कि राजधानी रांची में अब कोरोना मरीजों की संख्या 50 से नीचे आ गई है. वहीं बाकी के जिलों में भी कोरोना मरीजों की संख्या काफी कम हो चुकी है. यहीं रफ्तार रही तो जल्द ही झारखंड के कई जिले कोरोना से मुक्त हो जाएंगे. बताते चलें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13 नए मरीज मिले है जबकि 48 लोग कोरोना से रिकवर हुए है. राज्य का रिकवरी रेट भी अब 98.76 परसेंट पर पहुंच गया है.
11 जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं
11 जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है. जिसमें दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, लोहरदगा, सराइकेला, सिमडेगा, वेस्ट सिंहभूम, पाकुड़, जामताड़ा, साहेबगंज शामिल है. इसके बाद अब 13 जिलों में कोरोना के मरीज रह गए है. कुछ जिलों में गिनती के मरीज है. चूंकि झारखंड का 7 दिन का ग्रोथ रेट 0.00 परसेंट हो गया है.
इन जिलों में एक्टिव मरीज
• रांची 47
• बोकारो 11
• चतरा 5
• देवघर 5
• धनबाद 6
• ईस्ट सिंहभूम 23
• गढ़वा 3
• हजारीबाग 3
• कोडरमा 8
• खूंटी 2
• लातेहार 4
• पलामू 12
• रामगढ़ 4