देवघर। मोहनपुर प्रखंड स्थित कस्तूरबा विद्यालय की 47 छात्राएं खाना खाने के बाद बीमार हो गई हैं। छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना मिलने के बाद गुरुवार के दिन डीसी मंजूनाथ भजंत्री स्कूल पहुंचे।
डीसी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फूड सेफ्टी ऑफिसर को खाने का सैंपल लेने का निर्देश दिया गया है। डीसी ने बताया कि सभी छात्राएं सुरक्षित हैं।