पलामू। डालटनगंज से होकर चैनपुर के रास्ते बिहार तस्करी कर ले जाई जा रही शराब को चैनपुर थाना पुलिस ने मंगरदाहा घाटी में पकड़ लिया। पुलिस ने 465 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया।
इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने चैनपुर थाना परिसर में बुधवार को पत्रकारों को बताया कि 30 मई को सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मेदिनीनगर ऋषभ गर्ग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक सफेद रंग की टाटा इंडिगो कार में एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर मंगरदाहा घाटी से होकर गढ़वा की ओर जाने वाला है।
कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मंगलदाहा घाटी में रात करीब 9.30 बजे सफेद टाटा इंडिगो कार (जेएच05 एएम 1200) को पकड़ा, जिसमें केवल चालक बैठा हुआ था। चालक की पहचान अजय कुमार सिंह के रूप में हुई है। वह बिहार के रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के पुराना नोखा निवासी है। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसकी डिक्की से दो अलग-अलग कंपनियों की अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी ने बताया कि कार से रॉयल स्टैग का 180 एमएल में 190 पीस, इंपिरियल ब्लू 180 एमएल में 145 पीस एवं इसी कंपनी की 375 एमएल में 130 पीस बोतल बरामद की गई है। एक मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया है। चालक ने पूछताछ के दौरान बताया कि डालटनगंज में दुबे नामक व्यक्ति से उसने शराब ली थी। कोयल नदी किनारे उसे शराब मुहैया कराई गई थी। पुलिस दुबे की तलाश कर रही है।
पुलिस टीम में उनके अलावा पुलिस अवर निरीक्षक संजीव कुमार सहायक अवर निरीक्षक राजीव कुमार और जवान शामिल थे।