मोतिहारी। जिला पुलिस द्धारा चलाये गये विशेष अभियान में विभिन्न थाना क्षेत्र से 46 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किये गये।
जिला पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में दहेज हत्या के कांड में 02, एस.सी.एस.टी.कांड में 03,हत्या के प्रयास में 04, आर्म्स एक्ट में 03, महिला प्रताड़ना कांड में 01, शामिल थे।बताया गया कि इस दौरान कुल 08 वारंट का निष्पादन किया गया है।ऑपरेशन प्रहार के तहत वज्र टीम ने शीर्ष अपराध में शामिल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
इस दौरान 02 देशी कट्टा,02 जिंदा कारतूस,09 मोबाईल एवं 02 मोटरसाइकिल की बरामद किये गये है।उक्त कारवाई जिले हरसिद्धि,मधुबन कल्याणपुर,मुफसिल,मलाही व मेहसी थाना क्षेत्र में की गई है। साथ ही मोतिहारी पुलिस ने अपराध नियंत्रण एवं निवारण के लिए चलाये गये वाहन जांच में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से दण्डस्वरूप 18,500 की राशि की वसूली की गयी है।