Joharlive Team
गढ़वा: भंडरिया थाना क्षेत्र के कुल्ही और हेसातू के बीच से 46 लैंड माइंस बरामद हुए हैं। सीआरपीएफ और जिला बल की बीडीडीएस की टीम ने सभी लैंड माइंस को विस्फोट कर नष्ट किया है। जिस जगह से लैंड माइंस बरामद हुआ है वह बूढ़ापहाड़ के इलाके में है।