पटना: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित कैबिनेट बैठक में 46 एजेंडों पर निर्णय लिया गया. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों को हरी झंडी दी गई है. जिसमें मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना को विशेष रूप से मंजूरी दी गई है. इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने और ग्रामीण जीवन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से विभिन्न विकासात्मक कार्य किए जाएंगे. कैबिनेट के अन्य निर्णयों के बारे में विस्तृत जानकारी जारी कर दी गई है.