रांची। झारखंड हाई कोर्ट के तिरिल, धुर्वा स्थित नये भवन में 445 चेंबर वरीय अधिवक्ताओं एवं अधिवक्ताओं को आवंटित किया गया है। इस संबंध में हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मोहम्मद शाकिर की ओर से आदेश जारी किया गया है।
झारखंड हाई कोर्ट के नये भवन में अधिवक्ताओं को चेंबर आवंटित करने को लेकर चीफ जस्टिस द्वारा एक कमेटी बनायी गयी थी। कमेटी में हाई कोर्ट के तीन जजों के अलावा एडवोकेट एसोसिएशन के दो पदाधिकारी शामिल थे। अधिवक्ताओं को चेंबर देने को लेकर एक नियमावली भी बनायी गयी है। इसके आधार पर वरीय अधिवक्ता एवं अधिवक्ताओं को नये हाई कोर्ट भवन में चेंबर आवंटित किया गया है।
चेंबर आवंटन को लेकर अधिवक्ताओं को 10 साल तक हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करना जरूरी रखा गया है। इसके अलावा उन्हें एडवोकेट एसोसिएशन का भी मेंबर होने पर चेंबर मिलने में प्राथमिकता दी गयी है। एडवोकेट एसोसिएशन की ओर से अधिवक्ताओं से चेंबर के लिए फॉर्म भर कर देने को कहा गया था।