नई दिल्ली : चीन के युन्नान में लैंडस्लाइड हुआ है. इस हादसे में 44 लोग मलबे में दबे है. वहीं 200 लोगों को बचाया गया है. मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है. लैंडस्लाइड में कई मकान तबाह हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना चीन के दक्षिण पश्चिमी प्रांत युन्नान की है. लैंडस्लाइड सोमवार सुबह करीब छह बजे युन्नान के लियांगसुई गांव में हुई.

प्रशासन ने बयान जारी कर बताया है कि मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. बताया गया है कि लैंडस्लाइड में 18 घर मलबे में दब गए हैं. बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित जगह से निकाला गया है. मलबे में दबे लोगों को निकालने की भी कोशिशें चल रही हैं. लैंडस्लाइड की वजह अभी तक पता नहीं चली है. चीन के युन्नान प्रांत में लैंडस्लाइड की घटनाएं होती रहती हैं. यह चीन का रिमोट इलाका हैं, जिसमें बड़े-बड़े पहाड़ हैं.

इसे भी पढ़ें: सरकारी भवनों के मालिक ही निगम को नहीं दे रहे टैक्स, 10 करोड़ पहुंचा बकाया

 

Share.
Exit mobile version