Ranchi : कडरू गोदाम में ले गए 41.214 क्विंटल चावल गायब कर दिया गया. यह चोरी गोदाम के गार्ड और अन्य लोगों की मिलीभगत से कि गयी है. मामले का खुलासा जिला आपूर्ति की ओर से कराए गए जांच में मामला सामने आया है. जांच में यह भी सामने आया कि चोरी के दौरान गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी बंद कर दिया गया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने संबंधित लोगों पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है.
जाने क्या है जांच प्रतिवेदन में
नीरज कुमार त्रिपाठी, प्रभारी सहायक गोदाम प्रबंधक, झारखण्ड राज्य खाद्य निगम गोदाम, कडरू-02 द्वारा बताया गया कि दिनांक 04.09.2023 को पी०ई०जी०, नगड़ी से 10 (दस) गाड़ी चावल कड़रू गोदाम-01 में 1466.67515 क्विंटल एवं गोदाम-02 में 2023.02000 क्विंटल कुल 3489.69515 क्विंटल चावल लाया. वर्षा एवं संध्या हो जाने के कारण गाड़ियों को गोदाम परिसर में रख दिया गया. सुबह उन्हें सूचना मिली कि रात्रि में गाड़ियों से चावल के बोरे उतार कर एक पिकअप गाड़ी में लोड़ कर गोदाम परिसर से बाहर लिया गया. तत्काल इसकी सूचना सुबह 09:00 बजे दीपक किस्कु, प्रभारी गोदाम मैनेजर, कडरू-01 को दिया. तत्पश्चात् दोनों पदाधिकारी ने गोदाम पहुंच कर सर्वप्रथम सीसीटीवी कैमरे की जांच की. पाया गया कि रात्रि 12:00 बजे से 03:00 बजे तक लाईन काट दिया गया था. जिसके कारण सीसीटीवी कैमरा बंद था. दोनों पदाधिकारियों द्वारा होम गार्ड के जवानों से भी पूछताछ की गयी परंतु गार्डों द्वारा इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही गयी. गोदाम के मजदूरों द्वारा बताया गया कि रात को तिलकेश्वर राय पिता उजागर राय, ग्राम – विद्यानगर, हरमू चौक के पास, थाना – सुखदेवनगर, जिला – रांची द्वारा घर का समान शिफ्ट करने की बात कहकर पिकअप गाड़ी निकाला गया और गार्ड द्वारा इन्हें झूठ बोला गया कि उन्हें कुछ मालूम नहीं. चालकों से पूछ-ताछ के क्रम में उनके द्वारा भी बताया गया कि रात्रि को कई ट्रकों से चावल उतारा गया एवं पिकअप से बाहर ले जाया गया. इस से इस बात कि पुष्टि होती है कि दिनांक 05.09.2023 को रात्रि 12:00 बजे से 03:00 बजे के बीच कड़रू गोदाम परिसर में खड़े वाहनों के ड्राईवर, खलासी एवं होमगार्ड के जवानों की मिली भगत से कड़रू-01 के कुल 10 (दस) ट्रकों में 20.63100 क्विंटल एवं कड़रू-02 के कुल 07 (सात) ट्रकों में 20.58300 क्विंटल कुल 41.214 क्विंटल चावल की चोरी हुई है.
पूछताछ में ऐसे हुआ खुलासा
कड़रू गोदाम-01 एवं 02 से संबंधित चालक/उपचालक (खलासी) से पूछ-ताछ करने के क्रम में निम्नलिखित तथ्य उजागर हुए
कडरू गोदाम-01
सुनिल कुमार सिंह पिता शत्रुधन सिंह, वाहन सं०-JH01BN-2977, वाहन घुरा नाग पिता अज्ञात, खुंटी द्वारा बताया गया कि दिनांक 04.09. 2023 को पी०ई०जी० नगड़ी से झारखण्ड राज्य खाद्य निगम, कडरू-01 से 238.31.600 (दो सौ अड़तीस क्विंटल एकतीस किलो छः सौ ग्राम) क्विंटल चावल 05:30 बजे अपराह्न में पहुँचा. वाहन में मैं रात भर रहा. मेरे वाहन से कोई खाद्यान्न रात में नहीं उतारा गया. गाड़ी में लदे चावल का वजन कराने पर अंतर नगण्य पाया गया।
अविनाश कुमार, चालक पिता राजेश सिंह, ग्राम चुटिया, वार्ड नं०-14, थाना – चुटिया, मोबाईल नं०-7632836983, वाहन सं०-JH01AD-2988, वाहन मालिक स्वयं हैं, द्वारा बयान दिया गया कि दिनांक 04.09.2023 को पी०ई०जी० नगड़ी से झारखण्ड राज्य खाद्य निगम, कडरू-01 से 187.09.600 (एक सौ सतासी क्विंटल नौ किलो छः सौ ग्राम) क्विंटल चावल 06:30 बजे अपराहन में पहुँचा। दिनांक 04.09.2023 के मध्य रात्रि 12:00 बजे एवं 05.09.2023 के अहले सुबह 03:00 बजे के बीच रात्रि में इनके खलासी अभिषेक कुमार पता नामकुम, जिला रांची द्वारा 02 (दो) बोरा चावल ट्रक से उतार कर तिलकेश्वर राय को देने की बात कही गयी. गाड़ी में लदे चावल का वजन कराने पर कुल 1.00 (एक क्विंटल) क्विंटल चावल (कुल वजन 187.09.600) में से कम पाया गया.
मो० अवुब अंसारी पिता सहदुल अंसारी, ग्राम उदरंगी, मोबाईल नं०-9142285957, वाहन सं०-CG14G0675, वाहन मालिक मंटु लाल, पिस्का मोड़, रांची, मोबाईल नं०- 9934345697 द्वारा बताया गया कि दिनांक 04.09.2023 को पी०ई०जी० नगड़ी-01 से 237.21.600 (दो सौ सैतीस क्विंटल इकतीस किलो छः सौ ग्राम) क्विंटल चावल लेकर 06:00 बजे शाम कड़रू-01 पहुँचा. उनके साथ खलासी रोहित लोहरा भी था। इनके द्वारा 02 बोरा चावल तिलकेश्वर राय को दिये जाने की बात बतायी गयी. तौल के उपरांत यह पाया गया कि इनके गाड़ी से 9.764 (नौ क्विंटल छिहत्तर किलो चार सौ ग्राम) क्विंटल चावल (कुल वजन 237.21. 600) में से कम पाया गया, इससे स्पष्ट है कि इनके द्वारा सच छिपाया जा रहा है.
आकाश महतो पिता राजू महतो, ग्राम चुटिया, थाना चुटिया, मोबाईल नं०-8757162626, वाहन सं०-JH02K9165, वाहन मालिक, प्रेम महतो, पिता लाल बचन महतो, ग्राम चुटिया, थाना चुटिया, जिला – रांची मोबाईल नं०-7858839440 द्वारा बताया गया कि दिनांक 04.09.2023 को पी०ई०जी० नगड़ी-01 से 187.39.600 (एक सौ सतासी क्विंटल उनतालिस किलो छः सौ ग्राम) क्विंटल चावल लेकर 05:30 बजे अपराहन को कड़रू गोदाम-01 पहुंचा. इनके साथ सह चालक नहीं था. इनके द्वारा दिनांक 04.09.2023 के मध्य रात्रि 12:00 बजे एवं 05.09.2023 के अहले सुबह 03:00 बजे के बीच रात में 02 (दो) बैग चावल उतारकर तिलकेश्वर राय को रात में देने की बात कही गयी. गाड़ी में लदे चावल का वजन कराने पर कुल 1.42 (एक क्विंटल बेयालिस किलोग्राम) क्विंटल चावल (कुल वजन 187.39.600) में से कम पाया गया.
आदम अंसारी पिता शमरूला अंसारी, ग्राम अम्बुआ, प्रखण्ड – गुमला, जिला – गुमला, मोबाईल नं०-9279806993, वाहन सं०- NL010880, वाहन मालिक, मंटु लाल, ग्राम पिस्का मोड़, राँची, मोबाईल नं०-9934345697 द्वारा बताया गया कि दिनांक 04.09.2023 को मात्रा 237.41.600 (दो सौ सैतीस क्विंटल एकतालिस किलो छः सौ ग्राम) क्विंटल चावल लेकर 06:00 बजे अपराह्न कडरू पहुँचा। रात को इसके द्वारा 02 (दो) बोरा चावल तिलकेश्वर राय को दिया गया। गाड़ी में लदे चावल का वजन कराने पर कुल 5.07 (पाँच क्विंटल सात किलोग्राम) क्विंटल चावल (कुल वजन 237.41.600) में से कम पाया गया.
देवी लाल पिता स्व० योगेन्द्र राम, ग्राम वरूणा, पटना, थाना गौरीचक, बिहार मोबाईल नं०-9939358268, वाहन सं०-JH01V9051, वाहन मालिक, श्री पिंकु सिंह, पिता अरूण नारायण सिंह, तेल मिल गली, रातू रोड, पिस्का मोड़, स्टेट बैंक कॉलोनी, राँची मोबाईलनं०- 8789261055। वाहन का ऑनलाईन सत्यापन में गाड़ी का असली मालिक अमरेन्द्र कुमार, पिता अरूण नारायण प्रसाद सिंह, रांची पाया गया। देवी लाल द्वारा बताया गया कि दिनांक 04.09.2023 को वजन गेहूँ एवं चावल 191.73.915 ( एक सौ एकानवे क्विंटल तिहत्तर किलो नौ सौ पन्द्रह) क्विंटल गेहूँ एवं चावल पी०ई०जी० नगड़ी-01 से लेकर कड़रू-01 पहुंच. रात्रि को 02 (दो) बैग चावल तिलकेश्वर राय को दिया। गाड़ी में लदे चावल का वजन कराने पर कुल 1.00 (एक क्विंटल) क्विंटल चावल (कुल वजन गेहूँ एवं चावल 191.73.915) में से कम पाया गया.
सुनील कुमार (चालक) पिता शशीचन्द्र महतो, चुटिया, थाना चुटिया, राँची मोबाईल नं०- 8292901672, वाहन सं०-JH01AE5379, वाहन मालिक पिंकु सिंह, पिता अरूण नारायण सिंह, तेल मिल गली, रातू रोड, पिस्का मोड़, स्टेट बैंक कॉलोनी, रांची मोबाईल नं०- 8789261055 द्वारा बताया गया कि दिनांक 04.09.2023 को पी०ई०जी० नगड़ी से कुल 187.99.600 (एक सौ सतासी क्विंटल निन्यानवे किलो छः सौ ग्राम) क्विंटन गोदाम-01 में लाया गया. रात्रि को 02 (दो) बोरा चावल तिलकेश्वर राय को दिया। गाड़ी में लदे चावल का वजन कराने पर कुल 1.0 (एक क्विंटल बत्तीस किलोग्राम) क्विंटल चावल (कुल वजन 187.99.600) में से कम पाया गया.
मो० रयाजूल (चालक) पिता अज्ञात, पता अज्ञात, वाहन सं०-CG10R1750, वाहन मालिक भीषम सिंह, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ मोबाईल नं०-…XXX द्वारा बताया गया कि दिनांक 04.09.2023 को पी०ई०जी० नगड़ी से कुल 237.81.600 (दो सौ सैतीस क्विंटल एकासी किलो छः सौ ग्राम) क्विंटल चावल कड़रू गोदाम-01 में लाया गया. रात्रि को 02 (दो) बोरा चावल तिलकेश्वर राय को दिया। गाड़ी में लदे चावल का वजन कराने पर कुल 1.00 (एक क्विंटल) क्विंटल चावल (कुल वजन 237.81.600) में से कम पाया गया.
कडरू गोदाम-02
घनश्याम यादव पिता स्व० रामाधार यादव, ग्राम फकराके टोला, प्रखण्ड – मांझी, जिला छपरा, मोबाईल नं०- 7739927617, वाहन सं०- JH02K4424, वाहन मालिक श्री पिंक सिंह, पिता अरूण नारायण सिंह, तेल मिल गली, रातू रोड, पिस्का मोड़, स्टेट बैंक कॉलोनी, राँची मोबाईल नं०- 8789261055, वाहन का ऑनलाईन सत्यापन में गाड़ी का असली मालिक अमरेन्द्र कुमार, पिता अरूण नारायण प्रसाद सिंह, राँची पाया गया. घनश्याम यादव द्वारा यह बताया गया कि दिनांक 04.09.2023 को पी०ई०जी० नगड़ी-01 से वजन 187.99.600 (एक सौ सतासी क्विंटल निन्यानवे किलो छः सौ ग्राम) क्विंटल चावल लेकर कड़रू गोदाम-02 पहुँचा. घनश्याम यादव द्वारा 02 (दो) बैंग चावल उतार कर तिलकेश्वर राय के छोटा गाड़ी में दिया. गाड़ी में लदे चावल का वजन कराने पर कुल 3.023 (तीन क्विंटल दो किलो तीन सौ ग्राम) क्विंटल चावल (कुल वजन 187.99.600) में से कम पाया गया.
रंजन छेत्री पिता दल बहादूर छेत्री, ग्राम चुटिया, जिला – राँची, मोबाईल नं०-6203026240, वाहन सं०-JH01AF2796, वाहन मालिक दलबहादूर छेत्री पिता रुद्र बहादूर छेत्री, चुटिया, राँची मोबाईल नं०- 6203026240 द्वारा बताया गया कि दिनांक 04.09.2023 को वजन 187.09.600 (एक सौ सतासी क्विंटल नौ किलो छः सौ ग्राम) क्विंटल चावल पी०ई०जी० नगड़ी से कड़रू-02 गोदाम लाया. इनके साथ संजय लामा पिता कृष्णा लामा, ग्राम चुटिया, जिला- राँची था. इनके द्वारा 03 (तीन) बोरा चावल रात्रि में तिलकेश्वर राय को दिया गया. गाड़ी में लदे चावल का वजन कराने पर कुल 3.569 (तीन क्विंटल छप्पन किलो नौ सौ ग्राम) क्विंटल चावल (कुल वजन 187.09.600) में से कम पाया गया.
3. देवेन्द्र राम (चालक) पिता समुदार राम, ग्राम महराजगंज, जिला बगौरा, थाना – सिवान, मोबाईल नं०-8578806898, वाहन सं०-JH01AE1017, वाहन मालिक पिंकु सिंह, पिता अरूण नारायण सिंह, तेल मिल गली, रातू रोड, पिस्का मोड़, स्टेट बैंक कॉलोनी, राँची मोबाईल नं०-8789261055, वाहन का ऑनलाईन सत्यापन में गाड़ी का असली मालिक अमरेन्द्र कुमार, पिता अरूण नारायण प्रसाद सिंह, राँची पाया गया. देवेन्द्र राम (चालक) द्वारा बताया गया कि दिनांक 04.09.2023 को पी०ई०जी० नगड़ी-01 से वजन 189.29.600 (एक सौ नवासी क्विंटल उनतीस किलो छः सौ ग्राम) क्विंटल चावल कड़रू-02 गोदाम लाया. इनके द्वारा 03 (तीन) बोरा चावल तिलकेश्वर राय को रात में दिया गया. गाड़ी में लदे चावल का वजन कराने पर कुल 2.841 (दो क्विंटल चौरासी किलो एक सौ ग्राम) क्विंटल चावल (कुल वजन 189.29.600) में से कम पाया गया.
4. दीपक नायक (चालक) पिता कृष्णा नायक, चुटिया, राँची, मोबाईल नं०-7260034418, वाहन सं०-JH01AG1063, वाहन मालिक श्री पिंकु सिंह, पिता अरूण नारायण सिंह, तेल मिल गली, रातू रोड, पिस्का मोड़, स्टेट बैंक कॉलोनी, राँची मोबाईल नं०-8789261055, वाहन का ऑनलाईन सत्यापन में गाड़ी का असली मालिक अमरेन्द्र कुमार, पिता अरूण नारायण प्रसाद सिंह, राँची पाया गया. दीपक नायक (चालक) द्वारा बताया गया कि दिनांक 04.09.2023 को 187.99.600 (एक सौ सतासी क्विंटल निन्यानवे किलो छः सौ ग्राम) क्विंटल चावल पी०ई०जी० नगड़ी-01 से लेकर कड़रू-01 से लेकर कड़रू-02 पहुँचा. इनके द्वारा दिनांक 05.09.2023 को रात्रि में 03 (तीन) बोरा चावल उतारकर तिलकेश्वर राय को दिया. गाड़ी में लदे चावल का वजन कराने पर कुल 1.411 (एक क्विंटल एकतालिस किलो एक सौ ग्राम) क्विंटल चावल (कुल वजन 187.99.600) में से कम पाया गया.
5. रंजीत कुमार पिता त्रिलोचन कुमार, ग्राम करणडीह, प्रखण्ड अड़सा, जिला – पुरुलिया, मोबाईन नं०-8617608059, वाहन सं०-JH01V9601, वाहन मालिक अभिमन्यू कुमार, पिता देवनन्दन प्रसाद सिंह, पिस्का मोड़, राँची द्वारा बताया गया कि दिनांक 04.09.2023 को पी०ई०जी० नगड़ी-01 से वजन 188.89.600 (एक सौ अठासी क्विंटल नवासी किलो छः सौ ग्राम) क्विंटल चावल कडरू-02 गोदाम में पहुँचा. दिनांक 04.09.2023 के मध्य रात्रि 12:00 बजे एवं 05.09.2023 के अहले सुबह 03:00 बजे के बीच रात में 01 (एक) बोरा चावल तिलकेश्वर राय को दिया. गाड़ी में लदे चावल का वजन कराने पर कुल 1.921 (एक क्विंटल बेरानवे किलो एक सौ ग्राम) क्विंटल चावल (कुल वजन 188.89.600) में से कम पाया गया.
6. वशिष्ट गिरी पिता सीताराम गिरी ग्राम कटहल मोड़, राँची, मोबाईल नं०-9113313138, वाहन सं०-JH01AD2702, वाहन मालिक पिंकु सिंह, पिता अरूण नारायण सिंह, तेल मिल गली, रातू रोड, पिस्का मोड़, स्टेट बैंक कॉलोनी, राँची मोबाईल नं०-8789261055, वाहन का ऑनलाईन सत्यापन में गाड़ी का असली मालिक अमरेन्द्र कुमार, पिता अरूण नारायण प्रसाद सिंह, राँची पाया गया. वशिष्ट गिरी द्वारा बताया गया कि दिनांक 04.09.2023 को पी०ई०जी० नगड़ी-01 से वजन 187.19.600 (एक सौ सतासी क्विंटल उनीस किलो छः सौ ग्राम) क्विंटल चावल कडरू गोदाम-02 लाया. इनके द्वारा बताया गया कि रात्रि को इनके द्वारा किसी को चावल नहीं दिया गया. गाड़ी में लदे चावल का वजन कराने पर कुल 1.00 (एक क्विंटल) क्विंटल चावल (कुल वजन 187.19.600) में से कम पाया गया.
7. भोला राम पिता स्व० चन्द्रेश्वर भारती, ग्राम बजरा, बरियातु, सरवेश्वरी नगर, वार्ड नं०-35, मोबाईल नं०-6207009510, वाहन सं०-CG14ML7577, वाहन मालिक पिंकू सिंह, पिस्का मोड़, मोबाईल नं०- 8789261055 द्वारा बताया गया कि दिनांक 04.09.2023 को पी०ई०जी० नगडी-01 से वजन 283.83.600 (दो सौ तिरासी क्विंटल तिरासी किलो छः सौ ग्राम) क्विंटल चावल लेकर कड़रू गोदाम-02 गोदाम लाया. इनके द्वारा बताया गया कि रात्रि में किसी को चावल नहीं दिया गया है. गाड़ी में लदे चावल का वजन कराने पर कुल 1.459 (एक क्विंटल पैतालिस किलो नौ सौ ग्राम) क्विंटल चावल (कुल वजन 283.83.600) में से कम पाया गया.
8. ललित पिता गनु यादव ग्राम, महादेवपुर सोडा, प्रखण्ड- गुरुवा, जिला गया, मोबाइल कुमार नं0-9748862950, वाहन सं0-JH01Y8563, वाहन स्वामी पिंकु सिंह, पिता लाल नारायण सिंह, तेल मिल स्ट्रीट, रातू रोड, पिस्का मोड़, राज्य बैंक कॉलोनी, राँची मोबाइल नं0- 8789261055, वाहन का ऑनलाइन सत्यापन में गाड़ी का असली मालिक अमरेन्द्र कुमार, पिता रांची नारायण प्रसाद सिंह, पाया गया. ललित कुमार द्वारा बताया गया कि दिनांक 04.09.2023 को पी0ई0जी0 नागड़ी-01 से वजन 187.49.600 (एक सौ सतासी परिवार उनचास किल छः सौ ग्राम) सोलोव राइस लेकर कदारू फ़्लॉक-02 डी. दिनांक 05.09.2023 को रात्रि 02 (दो) बोरा चावल तिलकेश्वर राय को दिया गया। गाडी में लादे चावल का वजन कुल 1.214 (एक छोटा सा एक्कीस किलो चार ग्राम) लादे चावल (कुल वजन 187.46.600) में कम पाया गया.
9. किस्तोफर लकड़ा पिता सिमोन लकड़ा, ग्राम बांधगाड़ी ढिपाटोली, रांची, मोबाईल नं०- 8002708175, वाहन सं०-JH0124113, वाहन मालिक स्वयं है. उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 04.09.2023 को पी०ई०जी० नगड़ी-01 से वजन 186.79.600 (एक सौ छियासी क्विंटल उनासी किलो छः सौ ग्राम) क्विंटल चावल लाया. उनके द्वारा बताया गया कि वह चावल किसी को नहीं दिया है. गाड़ी में लदे चावल का वजन कराने पर कुल 1.444 (एक क्विंटल चौवालिस किलो चार सौ ग्राम) क्विंटल चावल (कुल वजन 186.79.600) में से कम पाया गया.
मजदूर ने भी की पुष्टि
सकिन्द्र कुमार साह पिता प्रसादी शाह, ग्राम हरमू, विद्यानगर, राँची, जो दिनांक 05.09.2023 को तिलकेश्वर राय पिता उजागर राय, ग्राम – विद्यानगर, हरमू चौक, थाना- सुखदेवनगर, जिला राँची, जो पिकअप वाहन द्वारा झारखण्ड राज्य खाद्य निगम कडरू गोदाम से चावल की बोरी लेकर निकला एवं अनलोड कराते वक्त सकिन्द्र कुमार साह भी तीन मजदूरों में से एक था.
श्री सकिन्द्र कुमार साह द्वारा पूछ-ताछ के क्रम में बताया गया कि वह कड़रू गोदाम में बाहर का मजदूर है. जन वितरण प्रणाली विक्रेता को भेजने के लिए गाड़ी में लोडिंग-अनलोडिंग का काम करता है। दिनांक 04.09.2023 को कड़रू गोदाम-02 में तीन ट्रीप अनलोडिंग किया और 04:00 बजे घर चला गया था. रात को गोदाम में क्या हुआ, इसकी जानकारी नहीं है. श्री साह द्वारा बताया गया कि दिनांक 05.09.2023 को प्रातः 04:00 बजे रंजित गुप्ता, मोबाईल नं०-9304875222 द्वारा फोन करके बुलाया गया एवं विद्यानगर, राँची में उनके घर में चावल की बोरी उतारा गया. गाड़ी नम्बर याद नहीं रहने की बात बताई गई. उनके द्वारा बताया गया कि उनके साथ सरोज साह पिता प्रसादी साह एवं पुलिस साह पिता प्रसादी साह भी थे. गाड़ी खाली करने के उपरांत क्या मजदूरी मिला के जवाब में सकिन्द्र कुमार साह द्वारा तीनों मजदूर को दो-दो सौ रुपये देने की बात कही गई. तिलकेश्वर राय को कैसे जानते हो, यह पूछने पर साह द्वारा बताया गया कि डीएसडी के तहत डिलरों को राशन पहुँचाता है. साह के द्वारा यह भी बताया गया कि दो मजदूर गोदाम में काम करते है.
कडरू गोदाम 01 एवं 02 में निम्नलिखित कुल 05 गार्ड है कार्यरत
1. विकास कुमार पिता चन्द्रभान शर्मा, इन्द्रपुरी, रोड़ नं०-02, राँची।
2. नंद किशोर पिता कौशलेन्द्र सिंह, नामकोम स्टेशन रोड़ के बगल ।
3. शलेन्द्र कुमार सिंह पिता स्व० शत्रुधन प्रसाद सिंह, तिरिल, कोकर, राँची।
4. आशुतोष बिहारी।
5. रमेश कुमार
गार्डों ने जानकारी से किया इंकार
पूछताछ के क्रम में तीन गार्ड उपस्थित थे (क्रमांक 01-03)। उक्त संबंधित सभी गार्डों के द्वारा रात्रि की घटना की कोई जानकारी नहीं होने की बात कही गई. अपने संयुक्त बयान में इनके द्वारा बताया गया कि प्रातः 04:00 बजे गाड़ी आया और गेट खोलने के लिए बोला और इनके द्वारा गेट खोला गया फिर बताया गया कि 03:30 बजे प्रातः एक आदमी आया और पिकअप लेके चला गया. गार्ड द्वारा चोरी की घटना की कोई जानकारी नहीं दी गई. रात को 12:00 बजे से 03:00 बजे तक परिसर में क्या कुछ होता रहा और इन्हें कोई जानकारी नहीं है, लेकिन गाड़ी अंदर-बाहर करने के लिए गेट खोलना और बंद करने का काम अवश्य किया गया.
रंजीत गुप्ता को बेचा गया था चावल
दिनांक 04.09.2023 को 12:00 बजे रात से लेकर दिनांक 05.09.2023 के 04:00 बजे प्रातः तक कडरू गोदाम परिसर से जन वितरण प्रणाली की चावल की चोरी हुई है. तिलकेश्वर राय पिता उजागर राय, ग्राम विद्यानगर, हरमू चौक, थाना सुखदेवनगर, जिला – राँची, मोबाईल नं०-9142916963 वाहन सं०-JH01BX8363 पिकअप, वाहन मालिक मुकेश कुमार यादव, देवी मंडप रोड़, राँची द्वारा कुल 41.214 क्विंटल चावल की चोरी कर रंजीत गुप्ता, चावल माफिया को बेचा गया. इस घटना को अंजाम देने के क्रम में गोदाम के तीन मजदूर की संलिप्तता भी उजागर हुई है. यथाः सकिन्द्र कुमार साह पिता प्रसादी साह, ग्राम हरमू, विद्यानगर, सरोज साह पिता प्रसादी साह एवं पुलिस साह पिता प्रसादी साह दोनों ग्राम जमुना नगर, थाना सुखदेवनगर, राँची. सकिन्द्र कुमार साह, जो चावल उतारने के समय मजदूर के रूप में काम किया. जाँच के क्रम में उसके निशानदेही पर श्री राजेश केरकेट्टा, पणन पदाधिकारी, अनुभाजन क्षेत्र, राँची एवं श्री उत्तम कुमार, प्रभारी पणन पदाधिकारी, अनु 6/7 राँची द्वारा रंजीत गुप्ता के आवास पहुंच कर साह द्वारा बताये बताए गए कमरे की तलाशी ली गयी। कमरा खाली मिला, लेकिन चावल के कुछ दाने बखरे पड़े पाये गय, जो चोरी की घटना की पुष्टि करता है. इस घटना में शामिल चालकों, सह चालकों के बयान से भी घटना की पुष्टि होती है. गोदाम परिसर के गेट में तैनात होमगार्ड की संलिप्तता भी उजागर होता है.