Joharlive Desk
खगड़िया। बिहार में खगड़िया जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने 409 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
गोगरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी पी. के. झा ने रविवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की खेप लेकर आ रहे हैं। इसी आधार पर शनिवार की देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बजरंग बली मंदिर के समीप एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान आलू-प्याज की बारी के नीचे छुपाकर 226 कार्टन में रखी गयी 2712 बोतल हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बरामद की गयी। बरामद शराब पटना से नवगछिया ले जायी जा रही थी।उन्होंने बताया कि ट्रक चालक झारखंड के बोकारो जिला निवासी सोनू कुश्वाहा को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि जिले के अलौली थाना क्षेत्र के जोगिया पंचायत के एलास गांव निवासी मोहम्मद अफू फैजान के घर शनिवार की देर शाम छापेमारी की गयी। इस दौरान मौके से 183 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी है। इस सिलसिले में मोहम्मद अबू फैजान के पुत्र शराब कारोबारी मोहम्मद पप्पू को गिरफ्तार कर लिया गया है।