Joharlive Team
छपरा| बिहार में सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र से पुलिस ने कंटेनर पर लदी 403 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर कंटेनर से विदेशी शराब की खेप लेकर जा रहे हैं। इसी आधार पर गड़खा थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान मैयकी गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 722 पर एक कंटेनर को रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान कंटेनर पर लदी 403 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने कंटेनर चालक कालू खां के पुत्र अल्ताफ खान तथा लाईनर डोरीगंज थाना क्षेत्र के इस्माईलपुर गांव निवासी कमलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में गिरफ्तार चालक ने बताया कि वह झारखंड के रांची से शराब लेकर मुजफ्फरपुर में परमात्मा राय को देने जा रहा था। रास्ते में गड़खा में भी उसे शराब की आपूर्ति करनी थी।