रांची: सांझा सेवा फाउंडेशन ने डॉ जे शरण लैब के साथ मिलकर फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया. अरगोड़ा लेंजरमर्चा स्थित भारत माता कल्याण मंडप में आयोजित इस कैंप में काफी संख्या बच्चे और बुजुर्ग पहुंचे. कैंप में लगभग 400 लोग आए. जहां डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की और सलाह दी. इस दौरान उन्हें दवाएं भी उपलब्ध कराई गई. जेनरल फिजिशियन से लेकर गायनेकोलॉजिस्ट, आई विभाग के डॉक्टरों ने लोगों की जांच की. इसके बाद उन्हें डॉक्टरों ने दवाएं लिखी. इस दौरान डा. जे शरण लैब के सहयोग से मरीजों का फ्री पैथोलाजी जांच भी किया गया. कैंप में जेनरल मेडिसीन के डा. वी वेंकेटश, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा एके तिवारी, जेनरल फिजिशियन सह मनोरोग चिकित्सक डा अभिषेक, गायनेकोलॉजिस्ट डा सुप्रिया और डा निशिथ ने मरीजों को देखा. फाउंडेशन के डा. नितिन शरण और पियूष पोद्दार ने बताया कि संस्था की ओर से किए जा रहे सामाजिक कार्यों के तहत इस कैंप का आयोजन किया गया. इसमें मरीजों के पीएफटी जांच के अलावा टाइटन आई की ओर से मरीजों के आंखों की भी जांच की गई. शिविर के आयोजन में संस्था की कोषाध्यक्ष गुंजन पोद्दार, अमित कुमार, दीपक झा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

 

Share.
Exit mobile version