चतरा: पुलिस ने शुक्रवार को 400 ग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। चतरा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने यहां बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने समाहरणालय के निकट शेरे पंजाब होटल के समीप से दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है।
श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के पास से 400 ग्राम अफीम,दो मोबाइल फोन,बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी भी जप्त की गई है। गिरफ्तार तस्कर सन्नी कुमार साव और नीरज कुमार शहर के लाइन मुहल्ला तथा छठ तलाब का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।