बोकारो : जिला के नक्सल प्रभावित चतरोचट्टी थाना क्षेत्र में 40 वर्षीय सुखराम मांझी की गला रेत कर हत्या कर उसके शव को उसी के होटल सह मकान के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया गया. मामला नक्सल प्रभावित झुमरा पहाड़ की तलहटी में दंदरा गांव के पास की है. घटना बुधवार की देर रात की है. सुखराम मांझी दंदरा स्थित अपने घर में ही एक छोटा होटल चलाता था. मृतक पूर्व में वार्ड सदस्य भी था. स्थानीय लोगों ने बताया कि आसपास के लोगों ने देखा कि कोई आदमी गिरा पड़ा हुआ है, नजदीक से देखने के बाद मृतक की पहचान हुई और पता चला कि उसका गला रेता हुआ था.
बताया गया कि जिस प्रकार से गला रेता गया है, इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि नक्सलियों द्वारा गला रेत कर हत्या कर शव को फेंक दिया गया है. मामले में चतरोचट्टी थाना प्रभारी नीरज कुमार ने कहा कि सुखदेव मांझी नामक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. उसका शव उसके घर के पीछे सौ मीटर की दूरी पर पड़ा हुआ था. थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच के बाद ही मामला स्पष्ट होगा की घटना को अंजाम किसने दिया है.