धनबाद : धनबाद के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के 40 वर्षीय बिरजू सिंह उर्फ टिकला का शव बुधवार को पुलिस ने कोरकोट्टा गांव के पास एक दलदली खेत से बरामद किया. बिरजू सिंह पिछले 8 दिनों से लापता था. पुलिस ने हत्या का आरोप लगाते हुए कपिल ठाकुर को गिरफ्तार किया, जिसने हत्या करना स्वीकार कर लिया. इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है.
मृतक का 10 साल बाद जेल से बाहर आना था अहम पहलू
मृतक बिरजू सिंह इस साल सितंबर में 10 साल बाद जेल से बाहर आया था. वह मकसूद अंसारी हत्याकांड में शामिल था और जेल से बाहर आने के बाद कोरकोट्टा के रहने वाले अपने दोस्त कपिल ठाकुर के घर रहने लगा था. 18 दिसंबर से लापता बिरजू सिंह का शव पुलिस ने आरोपी कपिल की निशानदेही पर खेत से बरामद किया.
आरोपी ने अवैध संबंधों को बताया हत्या की वजह
आरोपी कपिल ठाकुर ने पुलिस को बताया कि मृतक का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध था, इसलिए उसने उसे मार डाला. कपिल ने स्वीकार किया कि उसने बिरजू सिंह को रात में खेत ले जाकर चाकू से गोदकर उसकी हत्या की और शव को दलदली खेत में गाड़ दिया.
बीडीओ की मौजूदगी में हुई शव की खुदाई
पुलिस ने तोपचांची BDO एजाज हुसैन अंसारी की मौजूदगी में खेत की खुदाई कर शव निकाला. शव का बायां हाथ कटा हुआ था और पेट में धारदार हथियार से घाव थे, जिससे आंत बाहर निकल आई थी. इस दृश्य को देख कर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस से आरोपी को उनके हवाले करने की मांग करने लगे. पुलिस ने स्थिति को भांपते हुए आरोपी कपिल ठाकुर को तत्काल थाना भेज दिया.
मृतक की बहन ने परिवार पर हत्या का आरोप लगाया
मृतक की बहन मालती देवी ने आरोप लगाया कि कपिल ठाकुर और उसके परिवार ने टिकला की हत्या की. उनका कहना था कि अगर टिकला ने कोई अपराध किया था, तो उसे जेल भेजा जा सकता था, लेकिन हत्या क्यों की गई? बहन की शिकायत पर पुलिस ने कपिल ठाकुर, सुखदेव ठाकुर, काशी ठाकुर और लखी देवी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
हरिहरपुर थानेदार गिरधर गोपाल ने जानकारी दी कि यह हत्या अवैध संबंधों के कारण हुई थी और मामले में चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
Also Read : गुजरात से लाया गया झारखंड की पीड़िता का शव, वित्त मंत्री बोले-सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी राज्य सरकार