देवघर: पौष माह कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में करीब 40 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. गुरुवार को पूजा के लिए आये श्रद्धालुओं में बाहरी सैलानियों की भी संख्या काफी अधिक थी, जो नववर्ष के मौके पर देवघर दर्शन के लिए पहुंचे थे. इनमें से कई श्रद्धालुओं ने शीघ्रदर्शनम के माध्यम से बाबा पर जलार्पण किया. मंदिर के पट खुलने के बाद सरदारी पूजा की गई. सरदारी पूजा समापन के बाद मंदिर का पट भक्तों के लिए खोल दिया गया, जिसके बाद श्रद्धालुओं ने जलार्पण कर बाबा से मंगलकामना की. इस दौरान मंदिर परिसर में ‘जय शिव’ और ‘हर हर महादेव’ के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा.
धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो सपरिवार बाबा मंदिर पहुंचे. उन्होंने बाबा बैद्यनाथ की षोड्शोपचार विधि से पूजा-अर्चना की. उनके पुश्तैनी पुरोहित लड्डू बलियासे ने संकल्प पूजा कराई। पूजा के बाद सांसद महतो को गर्भगृह में प्रवेश करा कर बाबा बैद्यनाथ की पूजा कराई गई. इसके बाद सांसद ढुल्लू महतो ने मां पार्वती की आरती कर मंगलकामना की. इस अवसर पर सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि, “बाबा बैद्यनाथ और मां पार्वती की पूजा कर, मैं उनके आशीर्वाद से देश और प्रदेश के विकास की कामना करता हूं.साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की प्रगति के लिए उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया है.”
श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, मंदिर परिसर में उमंग और उत्साह का माहौल
इस दिन बाबा मंदिर में उमड़े श्रद्धालुओं के उत्साह और भक्ति की भावना ने एक खास धार्मिक माहौल बना दिया. मंदिर परिसर में भक्तों ने बाबा से अपने जीवन की सुख-समृद्धि और परिवार की खुशहाली की प्रार्थना की.