रांची : राजधानी रांची सहित झारखंड के 5 शहरों में रविवार (21 जनवरी) को सीटेट की परीक्षा हुई. यह परीक्षा दो लेवल (प्राइमरी और एलिमेंट्री) में संचालित की गई. जिसमें अभ्यर्थियों से 150-150 प्रश्न पूछे गए. सुबह साढ़े 9 बजे से परीक्षा शुरू हुई जो दोपहर के साढ़े 12 बजे तक चली. इस परीक्षा के लिए राजधानी रांची में कुल 39 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें करीब 40,000 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए.
राजधानी रांची के अलावा सीटेट की परीक्षा के लिए जमशेदपुर, बोकारो, हजारीबाग और धनबाद जिले में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. बता दें कि इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अभ्यार्थियों को कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाने होते हैं.