कोडरमा : जिले की लोकाई पंचायत के गोसाईटोला व बलरोटांड गांव से बड़ी खबर आ रही है, जहां स्ट्रीट फूड खाकर 40 लोग बीमार हो गए हैं. इनमें 30 बच्चे शामिल हैं, जबकि 10 वयस्क लोग भी बीमार पड़ गए हैं. इन्हें अफरातफरी में सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. अस्पताल में ईलाज कराने पहुंचे मरीजों के परिजनो में अफरा-तफरी का माहौल है.
इसे भी पढ़ें : पलामू के 5 लोगों की गई जान, यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुआ दर्दनाक हादसा
क्या है मामला
मरीजो के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम पानीपुरी बेचने वाला आया था. बच्चे और वयस्कों ने पानीपुरी खाया. देर रात से पानीपुरी खाने वाले बच्चे और अन्य लोगों में उल्टी और दस्त की शिकायत आने लगी. इसके बाद गांव में ही घरेलू उपचार किया गया, मरीजों की स्थिति में सुधार नहीं होने पर शनिवार को सदर अस्पताल लाया गया. इधर, दस्त और उल्टी की शिकायत लेकर सदर अस्पताल पहुंचे मरीजो के परिजनों ने आरोप लगाया है कि इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर नहीं हैं. ड्यूटी में तैनात डॉक्टर करीब साढ़े 10 बजे अस्पताल पहुंचे.
इसे भी पढ़ें : पुलिस का अजीबोगरीब तरीका, आरोपी महिला को टांग कर लाई थाना