रांची। बोकारो जिला अंतर्गत चास में हुए इंडियन बैंक से 40 लाख डकैती मामले का पुलिस ने करीब-करीब खुलासा कर लिया है। इस मामले में बोकारो पुलिस की टीम ने धनबाद और डुमरी से 4 अपराधियों को पकड़ा है। इनलोगों के पास से पुलिस ने करीब 22 लाख रुपये जप्त किया है। हालांकि, इस मामले में अभी भी दो अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। संभावना है कि शुक्रवार को बोकारो पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी। इधर, 4 अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं कि जा रही है। लेकिन, सूत्र बताते है कि 4 अपराधी पकड़े गए है।
मालूम हो कि इंडियन बैंक में 29 जून को 6 अपराधी तीन बाईक पर आए और सीसीटीवी का कनेक्शन काट दिया। बंदूक के बल पर 40 लाख रुपए डकैती कर फरार हो गए। पुलिस को बैंक कर्मियों ने जानकारी दी, उसके अनुसार दिन के करीब 1.30 बजे हथियार लेकर अपराधी बैंक में आए थे। सभी अपराधी मास्क पहने हुए थे, सभी अपराधी के पास पिस्टल थी, तो दो के हाथ में देसी बम था। बैंक में घुसते ही अपराधियों ने बैंक के सुरक्षा गार्ड को माथे में मार कर घायल कर दिया। उसके बाद बैंककर्मियों को बाथरूम में बंद कर महिला कैसियर व गार्ड को अपने कब्जे में लेकर मारपीट की। फिर अपराधियों ने कैशियर से लॉकर की चाबी लेकर लॉकर खोला। लॉकर का सारा कैश बटोरने के बाद कैश काउंटर में रखे रुपए भी लेकर अपराधी आईटीआई मोड़ की ओर फरार हो गए।