बोकारो : सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र कथारा कोलियरी के बांध कॉलोनी में सीसीएल के दो मंजिला बिल्डिंग के बीच बनी छत रविवार सुबह नीचे गिर गई। हादसे के वक्त सभी लोग घर में सो रहे थे, वरना बड़ी घटना हो सकती थी। पहले मंजिल की छत और दूसरे तत्ले का बरामदा करीब 40 फीट लंबा था, जो काफी दिनों से जर्जर अवस्था में था। लोगों के अनुसार, इसकी शिाकयत कई बार सीसीएल प्रबंधन से की गई। पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, लगातार बारिश के बाद यह छत नीचे गिर गई।
गोपीचंद रजवार, शांति देवी, कासिम खान, रामजी मांझी, मटरू कमार, संजू देवी, असलम खान, सहदेव रविदास, शहादत मियां, सुमित रविदास, रमेश मांझी आदि ने बताया कि बांध कॉलोनी में सात ब्लाॅक डबल स्टोरी है और सभी जर्जर अवस्था में हैं। इसकी लिखित और मौखिक सूचना सीसीएल कथारा कोलियरी प्रबंधन समेत क्षेत्रीय प्रबंधन को दर्जनों बार दिया जा चुका है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इधर, मौके पर पहुंचे बीडीओ समेत पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने सीसीएल अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लोगों को सबसे पहले सुरक्षित स्थान पर जगह दें। उसके बाद तत्काल सभी ब्लाकों की मरम्मती की जाए ताकि इस तरह की दूसरी घटना ना हो। इसके बाद सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की तैयारी की जा रही है।
वहीं, सुरक्षा पदाधिकारी केके झा ने बताया कि इस तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई कि बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है। बात संज्ञान में आया है। वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। वहीं, असैनिक विभाग के लोगों ने इस बात पर चुप्पी साध ली है।