Joharlive Team
देवघर। मधुपुर विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में 13 अप्रैल से 18 अप्रैल तक 40 कंपनी जिला बल के जवान भी लगाए जाएंगे। देवघर के एसपी के अनुरोध पर गुरुवार को पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए देवघर जिले में सभी 40 कंपनियों की प्रतिनियुक्ति होगी। बता दें कि मधुपुर उपचुनाव में 17 अप्रैल को मतदान होगा।
प्रत्येक कंपनी के प्रभारी पुलिस निरीक्षक या सूबेदार स्तर के पदाधिकारी होंगे। इसके अलावा प्रत्येक कंपनी में कम से कम चार अवर निरीक्षक, आठ हवलदार व 40 सिपाही होंगे। सभी जिलों के एसपी को कंपनी बनाकर उसके पदाधिकारियों-कर्मियों के नाम व नंबर सहित पूरी सूची देवघर के एसपी को ससमय उपलब्ध कराने का आदेश हुआ है।