रांची: जगरनाथपुर थाना क्षेत्र स्थित बिरसा चौक के पास डीपी ज्वेलर्स लूटकांड मामले में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है. सस्पेंड हुए पुलिसकर्मियों में 1 दारोगा, 1 जमादार और 2 सिपाही शामिल है. सभी पर काम के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप है. इसकी पुष्टि करते हुए एसएसपी ने कहा कि अन्य एक मामले में पुलिस केंद्र के तीन पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया गया है.

बिरसा चौक से पीसीआर हटते ही लूटी ज्वेलर्स दुकान

बिरसा चौक स्थित जेवर दुकान में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए सभी अपराधी काफी देर से रेकी कर रहे थे. जैसे ही बिरसा चौक के आसपास से पीसीआर वैन दूसरी तरफ मूव की, सभी अपराधी दुकान के अंदर घुसे. अपराधियों ने दुकान के अंदर घुसते ही मलिक ओम वर्मा और कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और फिर लूटपाट शुरू की. लगभग 10 मिनट तक चार बड़े-बड़े बैग में अपराधियों ने सारे गहने और नगद पैसे भरे और दुकान से निकलकर पैदल ही बिरसा चौक की तरफ चले गये.

Share.
Exit mobile version