रांची: रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने शुक्रवार को 4 पुलिस अधिकारियों का तबादला और पदस्थापन किया. इस बदलाव में एक कनीय अवर निरीक्षक को थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि एक थाना प्रभारी को कनीय अवर निरीक्षक के पद पर भेजा गया है. एसएसपी कार्यालय द्वारा जारी आदेश में सभी अधिकारियों को तत्काल नई जगह पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है. इस फेरबदल में एक महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं.
तबादला होने वाले पुलिस अधिकारियों की लिस्ट:
- आदिकांत महतो – डीसीबी शाखा के प्रभारी से कोतवाली थाना के प्रभारी बनाए गए.
- रेणुका टुडू – बरियातू थाना की कनीय अवर निरीक्षक से महिला थाना, रांची की प्रभारी बनाई गईं.
- विश्वजीत कुमार सिंह – बुंडू थाना के कनीय अवर निरीक्षक से विधानसभा थाना के प्रभारी बनाए गए.
- प्रदीप कुमार राय – विधानसभा थाना के प्रभारी से कोतवाली थाना के कनीय अवर निरीक्षक बनाए गए.
यह बदलाव पुलिस प्रशासन में कार्यकुशलता और बेहतर सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है.
Also Read : इस तारीख को महिलाओं के खाते में आ रहे 2500 रुपए, मंईयां सम्मान को लेकर मुख्य सचिव ने की बैठक