रांची : तुपुदाना औद्योगिक क्षेत्र के आटा नूडल्स फैक्ट्री संचालक पवन सिंह से पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन के नाम पर दो करोड़ रुपये लेवी मांगने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार को एसएसपी की क्यूआरटी व हटिया डीएसपी राजा मित्रा के नेतृत्व में छापेमारी टीम ने पीएलएफआइ से जुड़े तीन नक्सलियों को रिंगरोड के समीप नयासराय में घेराबंदी कर दबोच लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की दबिश से घबराकर तीनों नक्सली मंजूर आलम, तसलीम अंसारी व बल्लू रांची छाेड़कर सुरक्षित ठिकानों पर भागने की फिराक में था। तकनीकी टीम को सूचना मिली कि तीनों ब्लू रंग के स्वीफ्ट डिजायर कार से भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही दल बल के साथ छापेमारी टीम तुपुदान, नगड़ी से रिंगरोड की ओर जाने वाले मार्ग को सील कर दिया।

एक-एक वाहनों की जांच पड़ताल की जाने लगी।इसी बीच एक स्वीफ्ट कार आते दिखा जिसे पुलिस के जवानों ने घेर लिया। तीनों नक्सलियों को तुपुदाना थाना में रखकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ में नक्सलियों ने अपने अन्य साथियों के नाम भी बताये। अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस देर रात तक छापेमारी करती रही।

Share.
Exit mobile version