सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जगरगुंडा इलाके में सक्रिय एक लाख के इनामी नक्सली भीमा सहित 4 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के एक लाख रुपए के इनामी नक्सली भीमा सहित छोटू, मोटू और जोगा ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुुलिस अधिकारियों के सामने के सामने आत्मसर्पण किया है।
पुलिस अधिकारियों ने आत्मसमर्पित नक्सलियों को 10 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि के अलावा शासन की पुनर्वास नीति का लाभ दिलाए जाने की बात कही है। इस दौरान सीआरपीएफ की 151 बटालियन के उप कमांडेट जेपी मीना एवं सहायक कमांडेट तरूण मलिक, नक्सल आॅपरेशन के उप पुलिस अधीक्षक रजत नाग तथा कोबरा 204 के उप निरीक्षक मनीष कुमार राय उपस्थित थे।